फूलपुुर: पूर्व पार्षद प्रत्याशी से मारपीट की शिकायत स्थानीय पुलिस में की गई, पुलिस जांच में जुटी
झूसी के कनिहार में पूर्व पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद रईस उर्फ पिंटू पर कुछ लोगों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि रईस जब अपने चालक वकील अहमद के साथ घर लौट रहे थे, तभी गाड़ी रोककर हमला किया। विरोध करने पर उन्हें और उनके चालक को पीटा गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। बुधवार 03 बजे वीडियो सामने आया।