मितौली: औरंगाबाद बरवर मार्ग पर गोमती नदी पर कल लगने वाले मेले का निरीक्षण क्षेत्राधिकार मितौली ने किया
आज मंगलवार दिनांक 4 नवंबर 2025 को 3:00 बजे औरंगाबाद बरवर मार्ग पर गोमती नदी घाट पर कल लगने वाले गंगा स्नान मेले का मितौली क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक मैगलगंज रविंद्र कुमार पांडे ने निरीक्षण कर अपने अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।