सिमरी बख्तियारपुर: जमालनगर में 'बूथ नहीं तो वोट नहीं', मतदाताओं के बहिष्कार के बाद प्रशासन की पहल पर मतदान शुरू
सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र के बनमा ईटहरी प्रखंड अंतर्गत जमालनगर पंचायत में गुरुवार को मतदाताओं ने ‘बूथ नहीं तो वोट नहीं’ के नारे के साथ मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणों का कहना था कि वर्षों से उनका मतदान केंद्र पंचायत भवन जमालनगर में था। प्रशाशन की पहल पर मतदान शुरू हुई।