रूड़की: ढंडेरी गांव के खेत में ट्यूबवेल से मोटर चोरी करने वाले एक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रुड़की कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ढंडेरी गांव के खेत में लगे ट्यूबवेल से मोटर चोरी करने वाले नाजिम को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस ने चोरी की गई मोटर और अन्य सामान बरामद कर लिया है। ढंडेरी निवासी तेजवीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर मोटर चोरी होने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने एक नाबालिग किशोर को भी हिरासत में लिया है।