बजाग: जुगदई के करौंदी गांव में खेत जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटा, चार घायल, चालक फरार
Bajag, Dindori | Oct 13, 2025 डिंडौरी जिले के जुगदई के करौंदी गांव में खेत में जुताई करते समय ट्रैक्टर अचानक पलट गया हादसे में चार लोग घायल हो गए और चालक मौके से फरार हो गया घायलों को सोमवार 3:00 खटिया और एंबुलेंस के सहारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक खेत में जुताई का काम चल रहा था उसी दौरान ट्रैक्टर पलट गया ।