शाहबाद: शाहाबाद घाटी में टाइगर की मौजूदगी, गाय के बच्चे का किया शिकार
Shahbad, Baran | Oct 14, 2025 जानकारी मंगलवार शाम 5 बजे मिली शाहाबाद घाटी के घने जंगलों में एक बार फिर टाइगर की मौजूदगी देखने को मिली है। बाघ ने गांव के पास एक गाय के बच्चे का शिकार किया। नेशनल हाईवे-27 से गुजर रहे यात्रियों ने बाघ को सड़क किनारे घूमते हुए देखा और उसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया।