महोबा: प्रेमनगर नथूपुरा में घर में घुसकर मारपीट, लाखों का सामान व नकदी ले जाने का आरोप, पीड़ित ने एसपी कार्यालय में की शिकायत
Mahoba, Mahoba | Sep 15, 2025 सात लोगों पर घर में घुसकर मारपीट कर लाखों का सामान व नकदी लूटने का आरोप लगा है। पीड़ित नरेंद्र का कहना है कि हमलावरों ने पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़े और ताला तोड़कर भीतर घुसकर पत्नी से मारपीट की। इसके बाद मंगलसूत्र, एलईडी टीवी, चार सीसीटीवी कैमरे, वाई-फाई और 20 हजार रुपये नकद ले गए। पीड़ित ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।