रामगढ़: भदानीनगर कुरसे में बिजली के खंभे लगाने में अनियमितता पर ग्रामीणों ने जताया विरोध
भदानीनगर कुरसे में विद्युत विभाग द्वारा लगाए जा रहे बिजली के नए खंभे पर अनियमितता को लेकर ग्रामीण ने विरोध जताया,बिरेंद्र यादव ने कहा भदानीनगर कुरसे क्षेत्र में बिजली के नए खंभे लगाए जा रहे हैं. इस प्रक्रिया में ठेकेदार द्वारा भारी और गड़बड़ी देखी जा रही है, बिजली के खंभे को जाम करने के लिए बालू सीमेंट और गिट्टी मसाला के जगह मिट्टी भर दी जा रही है,