मकेर: मकेर पुरानी गंडक बांध के पास दो ट्रकों की टक्कर, धान लदा ट्रक चालक जख्मी
Maker, Saran | Sep 26, 2025 मकेर थाना क्षेत्र के एनएच 722 पर पुरानी गंडक बांध के समीप शुक्रवार के दोपहर लगभग 12 बजे बालू लदा ट्रक और धान लदा ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में धान लदे ट्रक का चालक शेख बद्रूदीन गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों और पुलिस की मदद से उसे केबिन से निकालकर उपचार के लिए भेजा गया. वहीं,बालू लदा ट्रक का चालक घटना के बाद फरार हो गया.पुलिस मामले की जांच..