अटरू: अटरू में केशव महाविद्यालय में अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ
Atru, Baran | Nov 7, 2025 अटरू के केशव महाविद्यालय में अंतर महाविधालय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कोटा विश्व विधालय के कुल गुरु बीएल वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं भारतमाता शिक्षण संस्थान के निदेशक मजीद मलिक कमांडो ने अध्यक्षता की।कार्यक्रम में भाजपा नेता आनन्द गर्ग,डॉ आशीष दिलावर,शिवम सर्वोदय के निदेशक सत्यप्रकाश पारेता, अमित यादव कॉमेडियन लवेश गुर्जर, जमना दिलावर विशिष्ठ अतिथि रहे।