अशोक नगर: गया प्रसाद कलाकार मंडल द्वारा आयोजित रामलीला का 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मंचन, तैयारियां शुरू
अशोकनगर में श्री गया प्रसाद कलाकार मंडल की रामलीला का 78वां आयोजन 18 सितंबर से शुरू होगा। यह आयोजन विजयादशमी तक चलेगा। इस वर्ष रामलीला में मंच सज्जा और वेशभूषा में विशेष बदलाव किए गए हैं। लीला के सचिव रजनीश प्रिंस सिंघई के अनुसार, नए संवादों के साथ दर्शकों को रोचक अनुभव मिलेगा। सभी कलाकारों की रिहर्सल अंतिम चरण में है।