गया में रविवार की दोपहर 1 बजे लोजपा आर के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेन्द्र कुमार मुन्ना ने लालू यादव एंड फैमिली पर लैंड फॉर जॉब में आरोप तय होने पर कहा कि पूरा परिवार भ्रष्ट्राचार की आग में लिपटा है।चारा घोटाला से लेकर मिट्टी घोटाला तक आरोप लगा है।कोर्ट ने जो आरोप गठित किया है बिहार के लोग स्वागत करेंगे।पूर्व में कोर्ट ने भी जंगल राज कहा था।