डोभी: मध्य विद्यालय केसापी में भूमि अतिक्रमण के विरोध में नगर वासियों ने वोट बहिष्कार रैली निकाली
Dobhi, Gaya | Nov 4, 2025 मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे केसापी नगरवासीयों ने वोट बहिष्कार को लेकर जागृति रैली निकाला है। जिसमें नगर में रैली निकालकर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है। मुख्य कारण केसापी मध्य विद्यालय और पुरानी डीह प्राथमिक विद्यालय का अपना जमीन नहीं होना है। मध्य विद्यालय सामुदायिक भवन के जमीन पर रहने के कारण सरकार द्वारा विकास की निर्गत राशि वापस हो जाती है।जिससे बच्चों को