सरस्वती नगर: नवरात्रों के उपलक्ष पर तीन दिनों से जुब्बल कोटखाई के हाटकोटी काईना एवं पुजाली क्षेत्र के मंदिरों में दिए जा रहें भंडारे
नवरात्रों के शुरू होते ही जुब्बल कोटखाई क्षेत्र के सभी मंदिरों में पूजा आरती एवं हवन यज्ञ किए जा रहें हैं।इस दौरान क्षेत्र के साथ-साथ दूर-दूर से श्रद्धालु मंदिरों में पहुंच रहें हैं।वहीं इस दौरान जुब्बल कोटखाई के हाटकोटी काईना एवं पुजाली क्षेत्र के मंदिरों में भी हवन यज्ञ पूजा आरती एवं भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में रहें मौजूद