गिरिडीह: पत्रकार के परिवार ने विश्वनाथ नर्सिंग होम पहुंचकर इलाज में सहयोग के लिए डॉक्टर नीरज डोकानिया का आभार जताया
एक पत्रकार का परिवार मंगलवार को 2 बजे विश्वनाथ नर्सिंग होम पहुंचकर इलाज में सहयोग देने के लिए डॉक्टर नीरज डोकानिया का आभार प्रकट किया। पत्रकार राजदीप आर्यन की मा कई सालों से बीमार चली आ रही थी।इन्हें किडनी के नाली में पथरी हो जाने के कारण हमेशा परेशानी रहती थी।