जैतहरी: जैतहरी में स्वच्छता पखवाड़ा: नगरभर में गूंजे नारे, लोगों ने स्वच्छता का संकल्प लिया
खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण युवा केंद्र जैतहरी व कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। कलेक्टर हर्षल पंचोली, एसपी मोतीउर रहमान सहित अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि पत्रकार परिषद संभागीय अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से करनी होगी।