कैलारस: अतिवृष्टि से खेतों में भरा पानी, किसानों की फसल हुई चौपट, किसान सभा मुआवजा दिलाने के लिए 6 और 7 को करेगी प्रदर्शन
कैलारस अतिवृष्टि के कारण खेतो में पानी भरा हुआ है। किसानो की फसल पूर्णतया चौपट हो गई, वही इस आंकड़े को सरकार छुपा रही और किसानो को मुआवजा नही देने की योजना तैयार कर रखी है। किसानो को मुआवजा दिलाने और जल निकासी की व्यवस्था करने को लेकर 6 - 7 नवंबर को किसान सभा कैलारस में जंगी प्रदर्शन करेगी। यह जानकारी मप्र किसान सभा प्रदेश अध्यक्ष ने 4 नवंबर को शाम 7 बजे दी।