सोनपुर मेला के मुख्य पंडाल में जिला प्रशासन, सारण द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या में नृत्यांगना सुषमा कुमारी ने अपनी कत्थक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत अर्धनारीश्वर—“कर सोहे डमरू डीमक डीम डीम” से हुई, जिसके बाद शिव रक्षा स्त्रोत धमाल ताल और ठुमरी पर उनकी मनभावना प्रस्तुति ने पंडाल में तालियों की गूंज भर दी।आगे तीन ताल