राठीखेड़ा में एथेनॉल प्लांट मामले में गुरुवार को मुख्य आंदोलनकारी महंगा सिद्धू को हाईकोर्ट से जमानत मिली है । जेल से बाहर पहुंचे मुख्य आंदोलनकारी महंगा सिंह सिद्धू का टिब्बी संघर्ष समिति, किसान तथा आंदोलन से जुड़े किसान नेता ग्रामीण जिला जेल के बाहर पहुंचे और जय जवान जय किसान के नारे लगाए और महंगा सिंह सिद्धू को सफा पहनकर किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए।