बलरामपुर: कोतवाली देहात में थाना समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, किया राजस्व मामलों का निस्तारण
कोतवाली देहात में आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को डीएम विपिन कुमार जैन और एसपी विकास कुमार ने सीधे फरियादियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। समाधान दिवस के दौरान कुल 7 प्रार्थना पत्र आए, जिनमें से 3 राजस्व संबंधी मामलों का तत्काल निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जाएं।