फिरोज़ाबाद: गांव पीथनी चौराहे के पास दबंगों ने पूर्व प्रधान पर लाठी-डंडे से हमला कर किया अधमरा, जमीनी रंजिश के चलते हुआ हमला
फ़िरोज़ाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र के गांव पीथनी चौराहे के सर्वेश नामक पूर्व प्रधान को कुछ नामजद लोगो ने रास्ते मे घेर का इतना पीटा की वह लहू लुहान कर दिया। उसके बाद हमलाबर मोके से फरार हो गए। घटना के पीछे जमीनी रंजिश की वजह बताई जा रही है। मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने मे केस दर्ज करा दिया है।