गुलाबगंज: सांसद खेल महोत्सव में शामिल हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह, कहा- गांव से निकलता है हुनर
पिछले कई दिनों से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत रविवार शाम को गुलाबगंज तहसील के अटारीखेजड़ा में खेल महोत्सव प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, विदिशा विधायक मुकेश टंडन सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी भी सम्मिलित हुए। इस दौरान कबड्डी खो-खो और अन्य प्रतियोगिताएं कराई गई।