तिंवरी: मंगलवार को बावड़ी में दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष शिविर का आयोजन होगा
पंचायत समिति बावड़ी परिसर में कल दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है।यह शिविर उपखंड अधिकारी बावड़ी के निर्देशन में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चलेगा।शिविर में चिकित्सकों द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे,पात्र लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।