कटरा बाजार स्थित भारतीय इंटर कॉलेज के बाहर छात्रों के बीच हुई कहासुनी और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म पहने छात्र एक अन्य छात्र को लाठी-डंडों से पीटते दिख रहे हैं। शुक्रवार 3 बजे प्रधानाचार्य रमेश कुमार वर्मा ने बताया विद्यालय प्रशासन को कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है और मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।