कवर्धा: बोडला वार्ड नं 15 में एक युवक ने अज्ञात कारणों से किया जहर सेवन, बोडला अस्पताल में भर्ती
मामला बोडला थाना क्षेत्र का है।जहां सोमवार की शाम 07 बजे के करीब बोडला के वार्ड नं 15 में एक युवक ने अज्ञात कारणों से जहर का सेवन कर लिया।जिसको इलाज के लिए तत्काल आनन में फानन में डायल 112 की टिम ने बोडला के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया है।