अनगड़ा: अनगड़ा चौक पर हुआ ओरमांझी प्रखंड उप प्रमुख का आगमन
Angara, Ranchi | Nov 5, 2025 ओरमांझी प्रखण्ड उपप्रमुख रिजवान अंसारी का आगमन अनगड़ा चौक पर हुआ, जहाँ प्रखण्ड अध्यक्ष एतवा उरांव ने उनका हार्दिक स्वागत किया। मुलाकात के दौरान प्रखंड के मुद्दों पर चर्चा हुई, साथ ही रिजवान अंसारी ने अपने पुत्र एवं पुत्री के विवाह पर सभी को निमंत्रण प्रदान किए । इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि (खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग) अशीष मुंडा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा वि