धोरैया विधानसभा क्षेत्र के राजावर चौक स्थित पंकज मिष्ठान दुकान के स्टाफ की बाइक चोरी का मामला सामने आया है । पीड़ित विकास कुमार ने बताया कि वह मिठाई दुकान पर कार्य करता है । रोज की तरह वह अपनी पैशन प्रो बाइक दुकान के बगल में खड़ी कर काम में जुट गया था । दुकान में काम समाप्त होने के बाद जब वह बाइक लेने बाहर निकला तो देखा कि बाइक वहां से गायब है ।