आरोन: देहरी कला गांव में कुआं खुदाई के पैसे मांगने पर पिता ने बेटों पर मारपीट का आरोप लगाया, थाने में शिकायत दर्ज
Aron, Guna | Sep 30, 2025 आरोन थाना के देहरी कला निवासी फरियादी कमर लाल केवट ने बेटों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। 30 सितंबर को सामने आई जानकारी में पुलिस को बताया, एक साल पहले खेत पर कुआं खुदवाया था। दोनों बेटों से रुपए लेने थे, उस समय उन्होंने इनकार किया था। दोबारा 29 सितंबर को रुपए मांगने पर मुन्नालाल ने हमला कर मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।