दरभंगा: सकारात्मक वार्ता के बाद सीपीआईएम का चार दिन से चल रहा भूख हड़ताल समाप्त
बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर बीते चार दिनों से चल रहा सीपीआईएम कार्यकर्ताओं का भूख हड़ताल मंगलवार को समाप्त हो गया। अनशन पर बैठे कई कार्यकर्ताओं की तबीयत बिगड़ने लगी थी, जिसके बाद प्रशासन ने पहल करते हुए प्रखंड पदाधिकारी की उपस्थिति में सीपीआईएम नेताओं से सकारात्मक वार्ता की।