सिरसा: सिरसा में असली-नकली किन्नर विवाद, कीर्ति नगर में दूसरे पक्ष ने आरोपों का किया खंडन
Sirsa, Sirsa | Nov 7, 2025 किन्नरो के एक का पक्ष ने आरोप जड़े थे कि केलनिया रोड़ पर कुछ किन्नरो ने उनके साथ मारपीट की है जिसके बाद कीर्ति नगर मे दूसरे पक्ष के किन्नरो ने आरोपो का खंडन करते हुए कहा उन पर झूठे आरोप लगाए गए है।उन्होने बताया ये लोग किन्नर बनकर बधाई के नाम पर आमजन को परेशान कर उनसे पैसे लेकर नशा करते है।किन्नरो ने बताया उन्होने पहले ही इन के खिलाफ पुलिस मे शिकायत दे रखी है।