मनिहारी: पर्यावरण के दिवंगत मसीहा शिवगोपाल पांडे का कार्य आज भी मिसाल, दे रहे हैं हरियाली का संदेश
मनिहारी के पर्यावरण प्रेमी और समाजसेवी दिवंगत शिव गोपाल पांडे के निधन से हरित मसीह के नाम से लोकप्रिय पांडे जी को पर्यावरण संरक्षण का सच्चा मसीहा कहा जाता है। उनके निधन से पर्यावरण जागरूकता के क्षेत्र में बड़ी छती हुई है।दिवंगत पुत्र संजय पांडे ने बुधवार को संध्या 7 बजे बताया कि मेरे पिता द्वारा 3 नवंबर 2019 को सनातन धर्म के अनुसार पेड़ो का विवाह करवाया था