लैलूंगा: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने झगरपुर में मां रामचंडी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में किए दर्शन, आमसभा को किया संबोधित
रायगढ़। लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के झगरपुर में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कोलता समाज द्वारा निर्मित मां रामचंडी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया। दोपहर 1:45 बजे कुंजारा हेलीपैड पर पहुंचकर सड़क मार्ग से मंदिर आए और मातारानी के दर्शन किए। इसके बाद हाई स्कूल झगरपुर के प्रांगण में आयोजित आमसभा को संबोधित किया।