मुंगेली: मुंगेली जिले में 15 सितम्बर की वर्षा रिपोर्ट, लोरमी में हुई सर्वाधिक बारिश
मंगलवार 16 सितम्बर 2025 दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय (भू-अभिलेख शाखा) द्वारा जारी दैनिक वर्षा रिपोर्ट के अनुसार, 15 सितम्बर 2025 को जिले के विभिन्न तहसीलों में कुल 49.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा लोरमी तहसील में 20.3 मिमी दर्ज की गई, जबकि सबसे कम जरहागांव में 3.2 मिमी रही। लोरमी – 20.3 मिमी मुंगेली – 19.0 मिमी लालपुर थाना – 7.2 मिमी पथरिया –