कोलारस: बूढ़ाडोगर ब्रह्मथाना रोड पर बदरवास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 पेटी देशी शराब जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी जिले के कोलारस अनुभाग के बदरबास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी करवाई कि है।बदरवास थाना प्रभारी विकास यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बूढ़ाडोगर ब्रह्मथाना रोड किनारे पत्थर की बाउंड्री के पास एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर खड़ा है।