सिमरिया: सिमरिया में पितृपक्ष पर श्रद्धालुओं ने किया पितरों का तर्पण
Simariya, Panna | Sep 21, 2025 पन्ना जिले के सिमरिया में पितृपक्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं ने अपने पितरों को स्मरण कर आस्था और विश्वास के साथ तर्पण किया। यह कार्यक्रम व्यायाम नदी के बीच स्थित श्री श्री 1008 श्री जलखंडेश्वर महादेव स्थान के समीप आयोजित हुआ।