महसी: महसी में अधिवक्ताओं ने कलमबंद हड़ताल की, एसडीएम को हटाने की मांग, अभद्रता पूर्ण व्यवहार का आरोप
महसी तहसील में तैनात एसडीएम आलोक प्रसाद पर अधिवक्ताओं ने कथित अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शासन प्रशासन को लगातार पत्र भेजकर स्थानांतरण की मांग कर रहे थे। कार्यवाही न होने पर बीते पांच दिनों से सड़क पर उतरकर अधिवक्ता प्रदर्शन कर रहे थे। महसी बार एसोसिएशन के तत्वाधान में अधिवक्ताओं ने कलमबंद आन्दोलन शुरू किया।