छिबरामऊ: गढिया पाह गांव में पावर हाउस का किया गया सालान्यास, तिर्वा विधायक बोले- किसानों को सिंचाई में मिलेगी राहत
चपुन्ना चौकी क्षेत्र के गढ़िया पाह गांव में पावर हाउस का तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने किया शिलान्यास अब ग्रामीणों को सिंचाई के लिए समय से मिलेगी बिजली आपूर्ति किसानों के चेहरे खिले खुशी की लहर दौड़ी।बुधवार की दोपहर 2:20 पर गांव वालों को तिर्वा विधायक ने एक बड़ी सौगात देते हुए किसानों को संबोधित किया और बताया काफी दिनों से किसानों सिंचाई के लिए जल्द मिलेगी।