थाना अमरिया गांव माधौपुर फरदिया निवासी भगवतसरन थाने में दी तहरीर के आधार पर बताया ओमपाल, गुड्डू, बिजेन्द्र,तेजस्वरुप गांव के ही लगभग 20 साल पहले चाचा से जमीन खरीदी थी भगवतसरन का आरोप है गांव के ही ओमपाल गुड्डू बिजेंद्र जमीन की बदली करके जबरन कब्जा करना चाहते है। 04 जनवरी में समय लगभग रात 09 बजे घर मे घुस कर गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज देने से मना किया।