पहाड़ी गांव की जंगल में माइनर नहर खराब होने की वजह से नेहरू का पानी सरसों और गेहूं की फसल में जाने से किसान परेशान है कई किसानों की सरसों और गेहूं की फसल खराब हो गई है यह तस्वीर शनिवार की दोपहर 1:30 बजे की है जब किसानों ने कहा कि हमारे फैसले बर्बाद हो गई खराब नेहरू की वजह से पानी नहर का सीधे खेत में आ जाने से सरसों और गेहूं फसल बर्बाद हो गई है।