सैदपुर: सड़क किनारे खड़े होकर बाइक धुलवा रहे ITI छात्र को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, इकलौते बेटे की मौत से मचा कोहराम
शादियाबाद बाजार में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने सड़क किनारे खड़े कैथवली निवासी आईटीआई छात्र 25 वर्षीय हिमांशु मिश्र पुत्र राजकुमार मिश्र को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं अचेत हो गया। इस बीच अवसर देख बाइकसवार अपनी बाइक छोड़ घटनास्थल से फरार हो गए। घायल युवक को तुरंत सैदपुर सीएचसी ले जाया गया, जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।