पलिया: गौरीफंटा बॉर्डर पर 86 लाख के जेवर के साथ चार नेपाली आरोपियों को SSB ने किया गिरफ्तार, चोरी महाराष्ट्र से की थी
गौरीफंटा बॉर्डर पर सोमवार शाम एसएसबी ने चेकिंग के दौरान चार नेपाली नागरिकों को करीब 86 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरातों के साथ गिरफ्तार किया। ये चारों आरोपी महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक ज्वैलर्स की दुकान से 617 ग्राम सोना और 781 ग्राम चांदी चोरी कर नेपाल भागने की फिराक में थे। जहां पुलिस ने शुरू की छानबीन।