*दादों के गांव समैना ततारपुर में दबंगों ने दलित युवक को दी जान से मारने की धमकी, जातिसूचक गालियां दीं* थाना दादों क्षेत्र के ग्राम समैंना ततारपुर में एक दलित युवक के साथ दबंगों ने जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित युवक राहुल वाल्मिकी ने आरोप लगाया है कि उसके खेत में गेहूं की फसल है, जिसे दबंग लोग जबरन दबाना चाहते हैं। पीड़ित ने बताया