सिमडेगा: देउठान एकादशी और ईसाई धर्म के कब्र पर्व पर महावीर चौक में सजी फूलों की दुकानें
हिंदुओं के देउठान एकादशी और ईसाई धर्म के कब्र पर्व को देखते हुए सिमडेगा शहर के महावीर चौक में शनिवार को 12:00 बजे ग्रामीण क्षेत्र से महिलाओं के द्वारा फूलों का बाजार लगी।जहां पर लोग अपने सुविधा अनुसार खरीदारी करते हुए देखे गए ,बताया गया कि हिंदुओं के देवठान शनिवार को तथा रविवार को ईसाइयों का कब्र पर्व है जिसको देखते हुए यहां पर काफी संख्या में लोग पहुंचे।