मोहम्मदगंज: बरडंडा के नावाडीह टोला में पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या की, ग्रामीणों की मदद से आरोपी गिरफ्तार
मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के बरडंडा गांव के नावाडीह टोला में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब 40 वर्षीय इंदु देवी की मौत हो गई। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नारायण सोरेन के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।