कुल्लू: लगघाटी के धोचक में विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने जनता को समर्पित किया रिकॉर्ड समय में बना 120 फीट लंबा पुल
Kullu, Kullu | Sep 19, 2025 आज शुक्रवार को करीब 3 बजे कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने लगघाटी के भट्टी के धोचक में 120 फिट लंबा पुल जनता को समर्पित किया उन्होंने कहा कि इस पुल से लगवेली के कई गांव के लोगों को फायदा होगा क्योंकि इस आपदा में यहां से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से काफी गांव का संपर्कमार्ग जिला मुख्यालय से कट चुका था अब इस पुल के लगने से लगवेली के कई गांव को फायदा होग