कामां: कामां में मांस मिलने से मची अफरा-तफरी, पशु चिकित्सक ने सैंपल जांच के लिए भिजवाया
कामां में बरसाना मार्ग नहर की पटरी कब्रिस्तान के पास शुक्रवार दोपहर 12 के करीब लोगों द्वारा कामां थाना पुलिस को मांस मिलने की सूचना दी गई। इसके बाद थाने के एएसआई जयप्रकाश पहुंचे और पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने पशु चिकित्सक से सैंपल लिबाकर जांच के लिए भिजवाया। लोगों और पशु चिकित्सक ने सूअर के मांस होने का अनुमान लगाया गया है।