झांसी: ग्राम डेली स्थित स्कूल में यातायात माह के दौरान बच्चों का अनूठा प्रदर्शन, ड्रोन से आकृति बनाकर दिया गया संदेश
Jhansi, Jhansi | Nov 6, 2025 झाँसी के सेंट स्टीफनस ग्लोबल स्कूल, डेली में यातायात माह 2025 के अंतर्गत एक अद्भुत जागरूकता कार्यक्रम गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे आयोजित किया गया। झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, ट्रैफिक चीफ वार्डन कुमारी प्रगति शर्मा ने स्कूल में बच्चों को यातायात माह की आकृति में खड़ा कराकर ड्रोन के माध्यम से एक संदेश दिया गया।