गया टाउन सीडी ब्लॉक: डेल्हा की युवती 24 घंटे से लापता, पिता ने अनहोनी की आशंका जता थाने में गुहार लगाई, मोबाइल भी स्विच ऑफ
गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत की रहने वाली युवती प्रिया 24 घंटे से ज्यादा से लापता है। उसका कोई भी सुराग परिजनों को अब तक नहीं मिल सका है। उसका सेल फोन यानी मोबाइल नंबर भी लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। किसी अनहोनी को लेकर बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए डेल्हा थाने में पिता ने की लिखित शिकायत। इसकी जानकारी आज दिनांक 13 दिसंबर शनिवार की शाम 6 बजे दी गई।