सेड़वा: भंवार गांव में घर में अकेली रह रही महिला का शव छत पर मिला, इलाके में फैली सनसनी, हत्या की आशंका
Sedwa, Barmer | Oct 7, 2025 बाड़मेर जिले के सेड़वा पुलिस थाना इलाके के भवार गांव में घर के अंदर अकेली रह रही महिला का छत पर शव मिलने की घटना सामने आईहै। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है बाड़मेर एसपी मौके पर पहुंचे। घटनाक्रम को लेकर जांच पड़ताल जारी है संभवत हत्या होने की आशंका जताई जा रही है