सारठ: सुखजोरा व झगराही के राशन दुकानों से 35 लीटर अंग्रेजी शराब व 17 लीटर बीयर जब्त, मामला दर्ज
Sarath, Deoghar | Oct 29, 2025 गुप्त सूचना पर पुलिस ने सुखजोरा व झगराही गांव के राशन दुकान में छापेमारी करके 35 लीटर अंग्रेजी शराब व 17 लीटर बीयर जब्त किया है। इधर बीते मंगलवार की रात 11 बजे सारठ थाने में दर्ज कांड संख्या 92/25 में राशन दुकानदार रंजीत यादव व प्रदीप मंडल पर BNS व एक्साइज एक्ट के धाराओं में अवैध रूप से शराब बेचने का FIR दर्ज करके अग्रतर कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है।